Home जौनपुर Jaunpur News नगरवासियों के साथ हवन पूजन करके सुख समृद्धि की मांगी...

Jaunpur News नगरवासियों के साथ हवन पूजन करके सुख समृद्धि की मांगी कामना

0

 

बदलापुर (जौनपुर) महाशिवरात्रि के पावन पर नगर पंचायत बदलापुर में बुधवार को सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज में पतंजलि योग समिति द्वारा आयोजित महर्षि दयानंद सरस्वती 187 वें, ऋषि बोधोत्सव गुरुकुल स्थापना समिति के परिवारों में यज्ञ महोत्सव में मुख्य यजमान नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह व बबलू सिंह के साथ नगरवासियों ने गुडं में आहुति डालकर सुख समृद्धि की कामना की। आचार्य अमित जी, सरला जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन कराया।

इस अवसर पर प्रबंधक श्याम सिंह,चेयरमैन प्रतिनिधि वैभव सिंह, मनोज जायसवाल, आरके उपाध्याय, मिथिलेश सिंह, सत्यम मोदनवाल, राहुल जायसवाल, अशोक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। आयोजक अखिलेश योगी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Aawaz News