Home जौनपुर Jaunpur News धूमधाम से मनाई गई लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं...

Jaunpur News धूमधाम से मनाई गई लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती

0

जौनपुर। ग्राम सभा गंगापट्टी भुवालापट्टी में आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गजराज पटेल ने की, जबकि संचालन श्री रजनीश मिश्रा, पूर्व जिलाअध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण से हुआ।

मुख्य अतिथि का संबोधन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री अमित यादव, राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी मजदूर सभा ने कहा—

> “अगर आज हम सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती मना रहे हैं, तो यह इस बात का प्रमाण है कि उनकी शख्सियत असाधारण थी। उन्होंने न्याय, अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलते हुए यह साबित किया कि सच्चे कर्म और नीयत के आगे विरोधी भी झुक जाते हैं। जिस आरएसएस पर पटेल जी ने प्रतिबंध लगाया था, आज वही संगठन उनके आगे नतमस्तक है।”

उन्होंने आगे कहा कि सरदार पटेल ने विभिन्न रियासतों को जोड़कर आधुनिक भारत की नींव रखी, जबकि आज कुछ संगठन देश को जोड़ने के बजाय विभाजनकारी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों और संविधान की भावना से प्रेरणा लेकर देश की एकता और अखंडता की रक्षा करें।

देशभक्ति से ओतप्रोत हुआ माहौल

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं और ग्रामीणों की उपस्थिति रही। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने “सरदार पटेल अमर रहें!” के जोशीले नारों से पूरे वातावरण को देशभक्ति की भावना से भर दिया।

इस अवसर पर श्री मनोज पटेल, सभासद श्री संजीव भारती (पूर्व सभासद), श्री डब्लू पटेल (अध्यापक), श्री जयमंगल मौर्य सहित कई गणमान्य नागरिकों ने अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग

कार्यक्रम में तीर्थराज पटेल, डॉ. जितेन्द्र यादव, लालजी पटेल, सूर्यबली पटेल, छोटेलाल, नेपाली सहित अनेक सम्मानित ग्रामीण मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष श्री गजराज पटेल ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया।

Previous article‘गन्ना मूल्य का विज्ञापन अंग्रेजी अखबार में छापा…’, अखिलेश का तंज- कितने किसान इसे पढ़ पाएंगे?
Next articleआरएसएस पर प्रतिबंध की मांग: खरगे ने कहा- मेरी निजी राय, कानून-व्यवस्था की समस्याएं भाजपा-आरएसएस से; पटेल के पत्र का हवाला देकर पीएम मोदी पर पलटवार