Home जौनपुर Jaunpur News धान क्रय कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करें — अपर जिलाधिकारी...

Jaunpur News धान क्रय कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करें — अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान

0

 

धान क्रय कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करें — अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान

जौनपुर में कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न, 148 धान क्रय केन्द्रों की तैयारी पूरी

जौनपुर।

खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में धान क्रय कार्य में कार्मिकों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार जौनपुर में किया गया।

बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार किसान भाइयों को मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत उचित मूल्य पर धान बिक्री का लाभ दिलाने के लिए जनपद में कुल 148 धान क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं।

इनमें —

खाद्य विभाग के 36 केंद्र,

पीसीएफ के 68 केंद्र,

पीसीयू के 32 केंद्र,

मंडी समिति के 11 केंद्र,

तथा भारतीय खाद्य निगम (FCI) का 1 केंद्र शामिल है।

धान खरीद 1 नवम्बर से प्रारंभ होगी

शासन द्वारा निर्धारित धान का समर्थन मूल्य —

कामन धान ₹2369 प्रति क्विंटल,

ग्रेड-ए धान ₹2389 प्रति क्विंटल तय किया गया है।

धान खरीद का कार्य 1 नवम्बर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा।

केंद्र प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुले रहेंगे।

जनपद जौनपुर का धान क्रय लक्ष्य 1,60,000 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है।

ई-पॉस मशीन और आधार प्रमाणीकरण से होगी खरीद

किसानों से धान की खरीद ई-पॉस (e-POS) मशीन के माध्यम से की जाएगी।

किसान व केंद्र प्रभारी दोनों का आधार आधारित आईरिस स्कैन किया जाएगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

अब तक 2730 किसानों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 454 का सत्यापन पूर्ण हो चुका है।

धान बिक्री का भुगतान किसानों के आधार लिंक बैंक खाते में PFMS के माध्यम से सीधे किया जाएगा।

इसके लिए किसानों को अपना बैंक खाता NPCI पोर्टल पर आधार सीडेड कराना अनिवार्य है।

बटाईदार किसानों को भी मिलेगा मौका

बैठक में बताया गया कि बटाईदार किसानों को भी धान बिक्री की सुविधा दी जाएगी।

वे मूल भू-स्वामी की सहमति व OTP सत्यापन के बाद पंजीकरण करा सकेंगे।

मूल स्वामी को SMS के माध्यम से सूचना दी जाएगी कि उनकी भूमि का उपयोग बटाईदार पंजीकरण हेतु हुआ है।

धान अस्वीकृति से पहले किसानों को मिलेगा मौका

यदि किसान द्वारा लाया गया धान गीला या अशुद्ध पाया जाता है, तो उसे तुरंत अस्वीकृत नहीं किया जाएगा।

किसान को धान सुखाने और साफ करने का अवसर दिया जाएगा, ताकि मानक के अनुरूप आने पर खरीद सुनिश्चित की जा सके।

‘पहले आओ, पहले पाओ’ के सिद्धांत पर क्रय

धान क्रय ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के सिद्धांत पर किया जाएगा।

यदि किसी केंद्र पर किसान संख्या अधिक होती है तो ऑफलाइन टोकन प्रणाली लागू की जाएगी ताकि कोई किसान वंचित न रहे।

श्रमिक भुगतान की व्यवस्था

धान की उतराई, छनाई और सफाई कार्य यदि किसान खुद नहीं करता है और केंद्र पर उपलब्ध श्रमिकों से करवाता है, तो अधिकतम ₹20 प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा।

इस राशि की प्रतिपूर्ति किसानों के खाते में PFMS के माध्यम से की जाएगी।

ADM ने दिए सख्त निर्देश

अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान ने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि —

सभी केंद्र ई-पॉस मशीनें तत्काल प्राप्त कर लें।

सभी क्रय केंद्रों पर हैंडलिंग/परिवहन ठेकेदारों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।

पूर्व वर्षों में धान बेचने वाले किसानों से संपर्क कर पंजीकरण में तेजी लाई जाए।

1 नवम्बर 2025 से सभी केंद्रों पर धान क्रय कार्य नियमानुसार शुरू किया जाए।

बैठक में उपस्थित केंद्र प्रभारियों को मेसर्स ओएसिस सॉल्यूशंस प्रा. लि. के प्रतिनिधि द्वारा ई-पॉस मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

इस अवसर पर

जिला खाद्य विपणन अधिकारी,

जिला प्रबंधक पीसीएफ/पीसीयू/भारतीय खाद्य निगम/मंडी समिति,

मंडी सचिव,

वरिष्ठ निरीक्षक बाट-माप,

विपणन निरीक्षक,

अपर जिला सहकारी अधिकारी,

सहायक विकास अधिकारी (सह.)

तथा क्रय संस्थाओं के सभी केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।

Previous articleJaunpur News टूरिस्ट वैन सीहीपुर के पास हादसे का शिकार, आंध्र प्रदेश के 14 श्रद्धालु घायल
Next articleJaunpur News मोदी के झूठ और जुमलों से देश ऊब चुका है : अजय राय