Aawaz News
केराकत। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल सिंह द्वारा चलाये जा रहे अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लागने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय के नेतृत्व में पूर्वांह लगभग साढ़े आठ बजे दो बाइक समेत तीन आरोपितों को ग्राम रेहारी निवासी शुभम यादव के घर से गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि शुभम यादव पुत्र फौजदार यादव निवासी ग्राम रेहारी थाना जलालपुर, महेश कुमार सरोज पुत्र रामफेर निवासी ग्राम रेहारी और मिथिलेश मिश्रा पुत्र स्व चंद्रभान मिश्रा निवासी ग्राम थौर थाना जलालपुर को मुखबिर ख़ास की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी आरोपी थाना बड़ागाँव में पंजीकृत मुकदमे में आरोपी है। सभी आरोपितों को पुलिस ने बरामदगी के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह, उपनिरीक्षक श्री राम सिंह, उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह समेत दस से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे।