जौनपुर: 22 मार्च 2025 (शनिवार) को दीपक पॉलीक्लिनिक, गौसपुर में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें सभी मरीजों को निशुल्क दवा, आई ड्रॉप और चश्मा वितरित किया गया।
परीक्षण के दौरान 48 मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित कर सफल ऑपरेशन किया गया। इस अवसर पर डॉ. दीपक शर्मा, सच्चिदानंद सिंह, अवधेश तिवारी, विनोद कुमार प्रजापति (आम आदमी पार्टी) सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस शिविर में बक्सा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा। साथ ही, दीपक पॉलीक्लिनिक के स्टाफ धनंजय सिंह, आशीष रजक, अनमोल आर्य, पवन पाल, सुदीप यादव, अनिकेत शर्मा एवं डॉ. रुचि शर्मा ने भी सहयोग प्रदान किया।