
लखनऊ। गुडंबा थाना क्षेत्र के आदिलनगर निवासी दारोगा संजय कुमार पाठक (54) की सोमवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मूल रूप से जौनपुर जिले के मछलीशहर निवासी संजय पाठक उरई जिले की कोतवाली नगर में तैनात थे और लखनऊ के आदिलनगर इलाके में अपनी दूसरी पत्नी आराधना अंसारी और दो बेटों अभिनव व अरनव के साथ रहते थे।
दूसरी शादी बनी विवाद का केंद्र
संजय कुमार पाठक ने वर्ष 2016 में आराधना अंसारी से दूसरी शादी की थी। उनकी पहली पत्नी चंद्रकुमारी पाठक अपने बेटे आशीष और तीन बेटियों के साथ मछलीशहर (जौनपुर) में रहती हैं। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान दोनों परिवारों के बीच शव को ले जाने को लेकर जबरदस्त विवाद हो गया।
मामला मारपीट तक पहुंच गया, जिसे मौके पर मौजूद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से शांत कराया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को संजय पाठक के पिता दयाशंकर पाठक को सौंप दिया, जो शव को जौनपुर लेकर चले गए।
मौत का कारण संदिग्ध, विसरा जांच के लिए भेजा गया
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। डॉक्टरों ने हार्ट और विसरा सुरक्षित रखकर जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिवारों के आरोप-प्रत्यारोप
संजय पाठक के बड़े बेटे आशीष ने आरोप लगाया कि उनके पिता ने उनकी मां को तलाक दिए बिना ही आराधना से शादी की और सभी दस्तावेजों में उसका नाम दर्ज कराया। आशीष ने यह भी दावा किया कि आराधना ने उनके पिता को धीमा ज़हर (स्लो पॉइजन) देकर मारा है।
वहीं दूसरी ओर, आराधना अंसारी का कहना है कि संजय की मौत स्वाभाविक रूप से तबीयत बिगड़ने से हुई है और उनके ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।
—
📌 फिलहाल पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है, लेकिन जांच जारी है।
मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।