Home जौनपुर Jaunpur News दहेज के लोभ में बुझी एक और बेटी की चिता:...

Jaunpur News दहेज के लोभ में बुझी एक और बेटी की चिता: खुटहन में विवाहिता की संदिग्ध मौत

0

 

पति, सास और ससुर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

🗓️ जौनपुर | आवाज़ न्यूज़ संवाददाता

जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के कस्बे में मंगलवार की रात एक विवाहित महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला। मृतका के मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास और ससुर के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

📍 तीन साल पहले हुई थी शादी, एक साल बाद से बढ़ने लगा था तनाव

जानकारी के अनुसार मृतका किरन, निवासी कूड़ेभार, सुल्तानपुर, की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व शशि अग्रहरि, निवासी खुटहन कस्बा, के साथ हुई थी।

शादी के बाद पहला वर्ष ठीक-ठाक रहा, लेकिन फिर दहेज की मांग को लेकर किरन पर दबाव और प्रताड़ना शुरू हो गई।

मृतका के भाई अखिलेश अग्रहरि ने आरोप लगाया कि किरन को ससुराल पक्ष के लोग लगातार मायके से नकद धनराशि लाने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। कई बार फोन पर किरन ने अपनी पीड़ा भी साझा की थी।

🔍 हत्या कर फंदे से लटकाने का आरोप

परिजनों का आरोप है कि मंगलवार की रात ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर किरन की पिटाई की और फिर उसकी हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे।

सूचना मिलने पर खुटहन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

⚖️ दहेज हत्या की धाराओं में केस दर्ज

खुटहन थाना प्रभारी के अनुसार, मृतका के भाई की तहरीर पर पति शशि अग्रहरि, ससुर दशरथ अग्रहरि और सास सरोजा देवी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304B (दहेज हत्या) समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Previous articleJaunpur News जौनपुर जिला अस्पताल की ओपीडी में जलभराव, मरीज बेहाल
Next articleJaunpur News हुसैनपुर गांव के तालाब में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी