Home जौनपुर Jaunpur News थाना खेतासराय: भुड़कुड़हाँ मोड़ के पास रोडवेज बस और ट्रक...

Jaunpur News थाना खेतासराय: भुड़कुड़हाँ मोड़ के पास रोडवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर, आधा दर्जन घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

0

 

जौनपुर। थाना खेतासराय क्षेत्र के भुड़कुड़हाँ मोड़ के पास मंगलवार सुबह रोडवेज बस और ट्रक में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय पुलिस और राहगीरों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर खेतासराय पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया।

कुछ यात्रियों के मौत की भी आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और यातायात को डायवर्ट किया गया है।

इस हादसे के कारण खेतासराय-शाहगंज मार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Previous articleJaunpur news जौनपुर: मीरगंज पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिलों समेत दो आरोपियों को दबोचा
Next articlejaunpur news थाना खेतासराय: भुड़कुड़हाँ मोड़ पर रोडवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 4 की मौत, कई घायल, रेस्क्यू जारी