Home जौनपुर Jaunpur News थानागद्दी बाजार में चोरों ने चाय-पान की गोमटी को बनाया...

Jaunpur News थानागद्दी बाजार में चोरों ने चाय-पान की गोमटी को बनाया निशाना, नकद व सामान चोरी

0

 

रिपोर्ट: आवाज़ न्यूज़, जौनपुर

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी बाजार स्थित नया चौराहा के पास रविवार की रात चोरों ने एक चाय-पान की गोमटी को निशाना बनाया। घटना से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, टंडवा निवासी रामासरे यादव की थानागद्दी बाजार में करीब तीन दशक पुरानी चाय-पान की गोमटी है। रविवार की शाम रोज़ की तरह वे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सोमवार की सुबह जब वे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि गोमटी के ऊपरी हिस्से को तोड़ दिया गया है और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है।

पीड़ित के मुताबिक, चोर करीब 700 रुपये नकद और लगभग तीन हजार रुपये मूल्य का सामान लेकर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने रात में बाजार क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और दुकानों की सुरक्षा के लिए प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Previous articlejaunpur news रोडवेज बस की टक्कर से घायल ऑटो चालक की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा