Home जौनपुर Jaunpur News त्योहारों से पहले शाहगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार,...

Jaunpur News त्योहारों से पहले शाहगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार, साढ़े नौ लाख के अवैध पटाखे बरामद

0

 

जौनपुर। त्योहारों के मद्देनज़र चलाए जा रहे पटाखा अभियान के तहत शाहगंज पुलिस ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध पटाखे और नकदी बरामद की है। बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग ₹9.5 लाख बताई जा रही है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में की गई।

मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने एराकियाना, कस्बा शाहगंज से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 7 कुंतल 11 किलो 600 ग्राम अवैध पटाखे और ₹56,140 नकद बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तार आरोपी —

मो. इरफान, पुत्र मो. रिजवान, निवासी एराकियाना, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर

फैजान अहमद, पुत्र मो. रिजवान, निवासी एराकियाना, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर

बरामदगी —

अवैध पटाखे: 7 कुंतल 11.6 किलोग्राम

अनुमानित कीमत: करीब ₹9.5 लाख

क्रय-विक्रय की राशि: ₹56,140

पुलिस टीम —

प्र0नि0 के.के. सिंह, थाना शाहगंज

उ0नि0 विनोद कुमार, थाना शाहगंज

हे0का0 आशीष कुमार, थाना शाहगंज

का0 आनंद पांडेय, थाना शाहगंज

हे0का0 जितेंद्र पांडेय, थाना शाहगंज

का0 सुनील यादव, थाना शाहगंज

Previous articleJaunpur News लखनऊ में संदिग्ध हालात में फांसी, जौनपुर के मुस्तफाबाद निवासी युवक की मौत से मचा कोहराम
Next articleIRCTC भ्रष्टाचार केस में लालू परिवार को झटका: दिल्ली कोर्ट ने आरोप तय किए, बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी-राबड़ी पर मुकदमा