Home जौनपुर Jaunpur News तेज तर्रार विधायक रमेश चंद्र मिश्र की विकास कार्यों की...

Jaunpur News तेज तर्रार विधायक रमेश चंद्र मिश्र की विकास कार्यों की कड़ी मे जनता की सुविधा हेतु अनूठी पहल

0

फीता काटकर हेल्थ पब्लिक यूनिट का लोकार्पण विधायक ने नगर पंचायत प्रतिनिधि वैभव सिंह सहित समर्थको सँग किया 

बदलापुर / जौनपुर

बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में विभिन्न बीमारियों की जांच हेतु स्थापित “ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट” का लोकार्पण बदलापुर विधान सभा क़े तेज तर्रार विधायकरमेश चंद्र मिश्र जो क्षेत्र क़े लिए विकास लौह पुरुष क़े तौर पर अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं फीता काट कर नगर पंचायत बदलापुर प्रतिनिधि वैभव सिंह सहित समर्थको सँग लोकार्पण कर शुभारंभ किया।उन्होंने कहा की

ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के निर्माण से क्षेत्रीय जनों एंव आम जनता को आधुनिक मशीनों से सी०बी०सी०, लीवर की जाँच, किडनी की जाँच, कोलस्ट्राल की जाँच, एच आई वी, हेपेटाइटिस, मलेरिया, टायफायड, डेन्गू, सुगर, पेशाब जाँच, टीबी की जाँच, इलेक्ट्रोलाइट, ब्लड ग्रुप, सीफिलिस जैसी जांच की सुविधा निःशुल्क प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर तेज तर्रार स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ संजय दुबे, डा गौरव सिंह, नगर पंचायत बदलापुर प्रतिनिधि वैभव सिंह, नारायण तिवारी, गंगा प्रसाद सिंह,  राम सहाय पाण्डेय,  बद्रीनारायण शास्त्री,  ओंकार नाथ मिश्र, शनि शुक्ला,  विनोद सिंह,   विनोद शर्मा, मिथिलेश सिंह,आरके उपाध्याय, शिवपूजन पाण्डेय,  दिलीप जायसवाल, धनंजय सेठ,  महेंद्र शुक्ला, ,हरिलाल मोदनवाल, राजेश दुबे, सभासद गण हरजीत मौर्य,  बबलू पाण्डेय,  बंटी शुक्ला,  राजेश साहू आदि मौजूद रहे।

Previous articleJaunpur News जौनपुर: मछलीशहर पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में थे नामजद
Next articleJaunpur News जौनपुर: राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने खम्हौरा गांव में नवनिर्मित पंचायत भवन का किया लोकार्पण