Home जौनपुर Jaunpur News तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी अरविंद नागर उर्फ गोलू भगोड़ा...

Jaunpur News तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी अरविंद नागर उर्फ गोलू भगोड़ा घोषित, पुलिस ने चस्पा किया गिरफ्तारी नोटिस

0

 

आवाज़ न्यूज़ | जफराबाद, जौनपुर — थाना जफराबाद क्षेत्र के नेवादा गांव में फोरलेन पुलिया के पास 25 मई की रात हुए तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी अरविंद कुमार नागर उर्फ गोलू को अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। न्यायालय के आदेश पर बुधवार शाम पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 82 के तहत आरोपी के घर, सार्वजनिक स्थलों एवं पंचायत भवनों पर नोटिस चस्पा किया।

पुलिस ने नोटिस चस्पा करने से पहले सीओ सिटी की मौजूदगी में डुगडुगी पिटवाकर इस कार्रवाई की सार्वजनिक घोषणा की।

तीन लोगों की बेरहमी से हुई थी हत्या

गौरतलब है कि 25 मई की रात मोहम्मदपुर कांध गांव निवासी लालजी और उनके दो पुत्र गुड्डू व यादबीर की उनके कारखाने में हथौड़े व भारी वस्तुओं से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य वारदात ने जिलेभर में सनसनी फैला दी थी।

इस मामले में जगदीशपुर निवासी पलटू नागर, उसके पुत्र अरविंद उर्फ गोलू नागर समेत कुल पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था।

अब तक चार आरोपी गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त अभी भी फरार

पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन मुख्य अभियुक्त अरविंद नागर उर्फ गोलू अब भी फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए वांछित की कानूनी प्रक्रिया तेज कर दी है।

थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी नोटिस चस्पा की कार्रवाई में मौजूद रहे।

Previous articleJaunpur News छात्रवृत्ति योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
Next articleJaunpur News प्रेम विवाह के डेढ़ महीने बाद पति ने किया पत्नी को अपनाने से इनकार, थाने में पंचायत के बाद सुलझा मामला