
मोहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा, संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन से निगरानी
आवाज़ न्यूज़ | खेतासराय, जौनपुर।
दसवीं मोहर्रम को लेकर जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने सोमवार को खेतासराय कस्बे में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। संवेदनशील स्थानों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ली गई।
—
पुलिस चौकी भवन का लोकार्पण
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने पुराने थाने के परिसर में बने नव-निर्मित पुलिस चौकी भवन का विधिवत लोकार्पण भी किया। इसके बाद वह नेशनल हाईवे पर स्थित अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे।
—
ड्रोन कैमरे से संवेदनशील इलाकों की निगरानी
गश्त के दौरान ड्रोन कैमरे की सहायता से:
जुलूस मार्ग का निरीक्षण
भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र
प्रमुख चौक-चौराहे
धार्मिक स्थलों की निगरानी की गई
—
जनसंवाद व सख्त संदेश
एसपी ने कस्बे में आम नागरिकों और पीस कमेटी के सदस्यों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा:
> “कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में हर हाल में शांति और सौहार्द बना रहेगा।”