Home जौनपुर Jaunpur News डेढ़ करोड़ के जेवर और सात लाख नकदी की चोरी...

Jaunpur News डेढ़ करोड़ के जेवर और सात लाख नकदी की चोरी में अब तक नहीं मिला सुराग, पीड़ित ने सीएम से लगाई न्याय की गुहार

0

 

रिपोर्ट: Aawaz News संवाददाता – केराकत

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के बराई गांव में 28 दिसंबर 2024 को हुई डेढ़ करोड़ रुपये के जेवरात और सात लाख रुपये नकदी की सनसनीखेज चोरी का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। तीन महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस की जांच शून्य पर खड़ी है, जिससे पीड़ित परिवार में भारी आक्रोश है।

मुख्यमंत्री को दिया गया शिकायती पत्र

पीड़ित जयहिंद प्रताप सिंह ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी के लिए गहने और नगदी इकट्ठा कर रहे थे। 28 दिसंबर की रात को चोरों ने उनके व उनके तीन भाइयों के घरों में घुसकर पाँच कमरों के ताले तोड़ दिए और भारी मात्रा में जेवरात व नगदी चुरा ले गए।

घटना के बाद पीड़ित ने एसपी, डीएम, आईजी और एडीजी तक गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार थक हारकर उन्होंने गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत सौंपी। मुख्यमंत्री ने शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया है।

पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप

पीड़ित का कहना है कि इतने बड़े अपराध के बावजूद पुलिस सिर्फ आश्वासन दे रही है, लेकिन कार्रवाई शून्य है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते खुलासा नहीं हुआ, तो **परिवार की बेटी की शादी अधर में लटक

Previous articleJaunpur News सड़क मरम्मत कार्य में गुणवत्ता से न हो समझौता: सांसद बाबू सिंह कुशवाहा
Next articleJaunpur News जौनपुर: 17 वर्षीय नाबालिग लड़की लापता, पड़ोसी गांव के युवक पर भगाने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा