Home जौनपुर Jaunpur News डी एम ने किया सिरकोनी ब्लॉक का किया औचक...

Jaunpur News डी एम ने किया सिरकोनी ब्लॉक का किया औचक निरीक्षण

0

Aawaz News संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जफराबाद। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने सिरकोनी ब्लॉक का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने द्वारा विकास खंड के सभी कार्यलयों सहित मनरेगा कक्ष आदि को भी देखा। उनके द्वारा ब्लॉक पर कार्यरत सभी कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका भी देखी गयी और अन्य दस्तावेजों और फाइलो का भी अवलोकन किया गया।

कार्यालय में साफ-सफाई से जिलाधिकारी ने संतुष्टि जाहिर की। जाते जाते उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यालय में नियमित साफ-सफाई होनी चाहिए। कार्यालय में आने वाले लोगों से अच्छा बर्ताव करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि फाइलों का रख-रखाव सही होना चाहिए, फाइले लम्बित नही रहनी चाहिए।

               निरीक्षण के दौरान एडीओ आईएसबी, रामजीत सिंह, एडीओ एजी आशीष त्रिपाठी, उर्दू अनुवादक मोहम्मद अकरम, लेखा सहायक आशीष, वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार उपाध्याय,दीपक मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Aawaz News