बदलापुर, जौनपुर: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई की स्थिति पर असंतोष जाहिर किया और सुधार के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम सबसे पहले अधीक्षक डॉ. संजय दुबे के ओपीडी कक्ष पहुंचे और व्यवस्थाओं की गहन जांच की। इसके बाद उन्होंने सभी चिकित्सकों के कक्षों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
मरीजों से मिले, जानी स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत
निरीक्षण के दौरान डीएम ने मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनीं। इसके बाद उन्होंने लैब, प्रसव कक्ष, एक्सरे कक्ष और आईपीडी का निरीक्षण किया। एक्सरे कक्ष में पहुंचकर रोजाना होने वाले एक्सरे की संख्या और प्रक्रिया की जानकारी ली।
दवा बाहर से लिखने पर नाराजगी, दिया यह निर्देश
डीएम ने अधीक्षक को सख्त निर्देश दिया कि सभी जांच और एक्सरे अस्पताल में ही कराए जाएं तथा मरीजों को बाहरी दवा लिखने से बचा जाए।
इस दौरान एसडीएम योगिता सिंह, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. अरविंद पांडे, डॉ. कोविवेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।