Home जौनपुर Jaunpur News डीएम दिनेश चंद्र ने किया प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण, बच्चों...

Jaunpur News डीएम दिनेश चंद्र ने किया प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण, बच्चों की प्रतिभा देख कर बांटी मिठाइयां

0

 

जौनपुर डीएम स्कूल निरीक्षण प्राइमरी स्कूल सादनपुर बक्शा बच्चों ने दिया सही उत्तर डीएम ने बच्चों को मिठाई खिलाई जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बक्शा ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल सादनपुर का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में कुल 55 नामांकन के सापेक्ष 41 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाई गईं। डीएम ने कक्षा 4 और 5 के बच्चों से पाठ्यक्रम से जुड़े सवाल पूछे और उनकी जानकारी परखने के लिए ब्लैकबोर्ड पर लिखे सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को पढ़वाया।

रिया, सारिका और हर्षिता ने दिए सही उत्तर

कक्षा 4 की छात्रा रिया निषाद और सारिका शर्मा, तथा कक्षा 5 की छात्रा हर्षिता ने देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, गृह मंत्री, मुख्यमंत्री, राज्य, जिला और देश के नाम जैसे सवालों का सही उत्तर देकर डीएम को प्रभावित किया।

डीएम ने खुद बच्चों को मिठाई खिलाई

बच्चों की समझ और आत्मविश्वास से खुश होकर डीएम ने अपने हाथों से सभी बच्चों को मिठाइयां खिलाईं। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के लिए ड्राई फ्रूट्स उपलब्ध कराते हुए प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि उसका हलवा बनाकर सभी बच्चों को खिलाया जाए और उसकी फोटोग्राफ भेजी जाए।

निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद

इस अवसर पर ग्राम प्रधान मनीलाल यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव रतन अस्थाना, सहायक अध्यापिकाएं प्रियंका राजवंशी, उपासना यादव, शिक्षक नंदलाल सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं।

Previous articleJaunpur News विधायक रमेश चंद्र मिश्रा सँग नगर पंचायत प्रतिनिधि वैभव सिंह औचक निरीक्षण हेतु पहुँचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर
Next articleJaunpur News जौनपुर डीएम ने यूनियन और एसबीआई बैंक शाखाओं का किया निरीक्षण, लंबित आवेदनों पर जताई नाराजगी