
आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने शुक्रवार को जिला कारागार जौनपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल परिसर की विभिन्न बैरकों की सघन तलाशी ली, जहां कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने बंदियों से सीधा संवाद कर उनके रहन-सहन, भोजन, नाश्ता, इलाज और अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कारागार परिसर की स्वच्छता और बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए।
डॉ. दिनेश चंद्र ने जेल प्रशासन को हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जेल सुधार के तहत बंदियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी, जेल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 
            
 
   
   
  