Home जौनपुर Jaunpur News डीएम के व्यवहार के विरोध में अधिवक्ताओं का निंदा...

Jaunpur News डीएम के व्यवहार के विरोध में अधिवक्ताओं का निंदा प्रस्ताव, न्यायालय बहिष्कार का निर्णय

0

 

डीएम के  व्यवहार के विरोध में अधिवक्ताओं का निंदा प्रस्ताव, न्यायालय बहिष्कार का निर्णय

आवाज़ न्यूज़, जौनपुर | ब्यूरो रिपोर्ट – सुजीत वर्मा
जौनपुर कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को संघ के सभागार में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम सिंह ने की। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के साथ किए गए अशिष्ट और अमर्यादित व्यवहार के साथ-साथ अवमानना नोटिस भेजे जाने के मामले पर गहन चर्चा की गई।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 9 अप्रैल को जनसमस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से समय मांगा गया था, लेकिन समय न देने के साथ-साथ उनके द्वारा किए गए व्यवहार की घोर निंदा की जाती है। संघ का मानना है कि जिलाधिकारी द्वारा अधिवक्ता संघ को अवमानना नोटिस भेजना अधिकार क्षेत्र से बाहर और पद का दुरुपयोग है।

मुख्य निर्णय:

  • 11 अप्रैल से जिलाधिकारी न्यायालय का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा।
  • एसओसी पवन कुमार सिंधू के स्थानांतरण तक उनके न्यायालय का भी बहिष्कार जारी रहेगा।

बैठक का संचालन महामंत्री मनोज कुमार मिश्र एडवोकेट ने किया। इस दौरान दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से आनंद मिश्र, लक्ष्मीनिवास सिंह, हीरालाल गुप्ता, संजीव कुमार यादव, उदय प्रताप सिंह, आनंद श्रीवास्तव, जमींदार सिंह, दीपक सिंह, सुखेन्द्रमणि पाण्डेय, बृजमोहन शुक्ला, यशवंत यादव, महेन्द्र सिंह, हरिश्चन्द्र पाण्डेय एवं सुरेन्द्र श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

Tags: #जौनपुर #डीएमविवाद #अधिवक्ता_संघ #जिलाधिकारी_बहिष्कार #AdvocateProtest #AwazNews

Aawaz News