Home जौनपुर Jaunpur News ठाकुर बाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की ओर से रक्तदान...

Jaunpur News ठाकुर बाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की ओर से रक्तदान शिविर आयोजन कार्यक्रम सम्पन्न/

0

 

बदलापुर/ जौनपुर

ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के स्थानीय शाखा कार्यालय साधनापुरी  छपरा द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन सदर अस्पताल  के  ब्लड बैंक पर किया गया संस्था की प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह ने बताया की यह रक्तदान शिविर निफा के संवेदना 2 अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है  नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट  निफा 6 बार गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर एवं राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित द्वारा संवेदना 2 अभियान के अंतर्गत पूरे भारतवर्ष और विदेशों में भी कुल 2400 कैंप के जरिए डेढ़ लाख रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है इसकी तिथि 30 मार्च से बढ़कर 12 अप्रैल तक कर दी गई है इस अभियान के तहत छपरा जिले में भी कई शिविरों का आयोजन किया जा रहा है शिविर में रक्तदानियों को शहीदों के परिवार जनों के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र एवं संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया  रक्तदानियों में  डॉक्टर नीतू कुमारी मनीष कुमार अंशु रंजन अमित कुमार सिंह अभिराज सिंह कुंदन कुमार प्रभात ठाकुर अमित सिंह राजीव सिंह ऋषभ कुमार नवीन सिंह ट्विंकल सौरभ आदि सहित दर्जनों रक्तदानी बने इस अवसर पर ब्लड बैंक के धर्मवीर संजय कुमार गुड्डू कुमार पूजा कुमारी  आदि उपस्थित  रहे संस्था की प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह ने सभी संस्थाओं समाजसेवियों से आगे बढ़कर इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है यह  12 अप्रैल तक चलेगा एक रक्तदान चार  लोगों की जिंदगी बचा सकती है उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश में संस्था के सहयोग से दो दर्जन कैंप का आयोजन कराया गया है समाज में रक्तदान के प्रति और भी जागरूकता लाने की जरूरत है/

Aawaz News