Home जौनपुर Jaunpur News ट्रैक्टर से कुचलकर 4 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, चालक...

Jaunpur News ट्रैक्टर से कुचलकर 4 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, चालक गिरफ्तार

0

 

 


आवाज़ न्यूज़, खेतासराय (जौनपुर)।
खेतासराय थाना क्षेत्र के सोंगर गांव में गुरुवार की शाम एक हृदयविदारक हादसे में चार वर्षीय बालक आदम सिद्दीकी की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब आदम अपने पिता की दुकान की सीढ़ी पर बैठा हुआ था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव निवासी हाफिज मदन के घर पर बालू और सीमेंट लेकर एक ट्रैक्टर आया था। चालक जब ट्रैक्टर को बैक कर रहा था, तभी ट्राली का पिछला पहिया मासूम आदम पर चढ़ गया। हादसा इतना भीषण था कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर को थाने में खड़ा करा दिया गया। भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया

मृतक के पिता अकबर सिद्दीकी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि दुर्घटना करने वाला ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट का था, ब्रेक भी खराब था और इसे एक किशोर चालक चला रहा था

इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से किशोर चालक और ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन संचालन की अनदेखी और लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करती है।


अगर आप चाहें तो इस खबर के लिए एक वीडियो स्क्रिप्ट, थंबनेल टेक्स्ट, या WhatsApp ब्रेकिंग न्यूज़ फॉर्मेट भी तैयार कर सकता हूँ। बताइए क्या चाहिए?

Previous articleJaunpur news जौनपुर: जलालपुर में नहर में पलटी पिकअप, पशु तस्करी में ले जाई जा रही थीं गायें; पांच की मौत, चार घायल
Next articleAzamgarh News आजमगढ़: मऊ डिपो की अनियंत्रत बस पलटी, महिला की मौत, कई घायल