Home जौनपुर Jaunpur News टी बी मरीजों में पोषाहार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

Jaunpur News टी बी मरीजों में पोषाहार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

0

 

बदलापुर / जौनपुर

जागरूकता से और टीबी की दवा का पूरा कोर्स एवं पोषाहार लेने से 91.5 % सुधार  होता है, उपरोक्त बातें ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के मुख्यालय गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ पर आयोजित संस्था द्वारा गोद लिए गए टीबी मरीजों के पोषाहार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  महेंद्र शुक्ला टीम लीडर टेक्निकल सपोर्ट गोरखपुर ने कहीं, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महेंद्र शुक्ला तथा संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह संस्था कोषाध्यक्ष श्रीमती शीला दुबे एम एल जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया/ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत कंचन  द्वारा प्रस्तुत किया गया, महेंद्र शुक्ला ने टी बी उन्मूलन के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के बारे में विस्तार से बताया और मरीज को ट्रैक करना टेस्ट करना और ट्रीटमेंट करना 3T के बारे में बताते हुए पोषण किट के अंतर्गत नियमित दवा के अतिरिक्त संतुलित आहार की आवश्यकता जिसमें प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट वसा एवं माइक्रो न्यूट्रिएंट जिंक एवं आई एफ ए सीडीएफ के बारे में भी बताया  टीबी पोर्टल फीडिंग एवं समीक्षा बचाव के बारे में भी जानकारी देते हुए बीसीजी टीका की आवश्यकता को भी बताया संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह के द्वारा टी बी उन्मूलन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था द्वारा सिर्फ जौनपुर ही नहीं बिहार के छपरा जिला में भी टी बी मुक्त समाज के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है ,अंत में संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह ने उपस्थित सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना पूरा करने के लिए सभी को आगे आना होगा ,यह सामूहिक प्रयास से ही संभव है इस अवसर पर सभी लोगों और मरीजों को टीबी फ्री समाज के लिए शपथ भी दिलाई  गई/ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएल निगम ने टी बी  के लक्षणों के बारे में मरीजों को जानकारी दी /इस अवसर पर तरुण कुमार अजय सिंह लालमणि मौर्य सत्यजीत मौर्य सद्दाम हुसैन मंजू सिंह नेहा सिंह साक्षी तिवारी किरण आदि सहित सभी गोद लिए गए मरीज उपस्थित रहे संचालन सौम्या सिंह ने किया/

Aawaz News