जौनपुर, शुक्रवार (Aawaz News): जिले में बिना पंजीकरण संचालित हो रहे अस्पतालों और फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ प्रशासन अब सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि 25 मई के बाद ऐसे सभी अस्पतालों पर एफआईआर दर्ज कर विशेष अभियान चलाया जाएगा।
स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वास्थ्य शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और मूलभूत चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने सीएचसी-पीएचसी से लेकर निजी अस्पतालों तक व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए।
बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पताल होंगे सीज
डीएम ने कहा कि ऐसे अस्पताल जो UPHealth.in पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराएंगे, उन्हें सीज कर दिया जाएगा। पंजीकरण के लिए 3 दिन की मोहलत दी गई है।
आयुष्मान योजना में लापरवाही पर भी होगी कार्रवाई
बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत पैनल अस्पतालों की समीक्षा भी हुई। डीएम ने चेताया कि यदि कोई अस्पताल आयुष्मान कार्डधारकों का इलाज करने से मना करता है, तो उसे इंपैनलमेंट की शर्तों का उल्लंघन मानते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गर्मी से बचाव और वृक्षारोपण का भी आह्वान
हीटवेव को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी और पीएचसी में ओआरएस वितरण काउंटर लगाने और वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह समेत जिले के सभी चिकित्सा अधिकारी शामिल रहे।
जिलाधिकारी का सख्त संदेश:
> “स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही नहीं चलेगी, और फर्जीवाड़ा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”