जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत टड़वा गांव में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने पड़ोसी गांव के युवक पर लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।
पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी बीते सोमवार की रात अचानक घर से गायब हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो उन्होंने केराकत कोतवाली में लिखित तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोसी गांव की हरिजन बस्ती का युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
गौरतलब है कि जिस युवक पर आरोप लगाया गया है, वह भी उसी रात से अपने घर से लापता है, जिससे परिजनों का शक और गहरा गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली है और लड़की की बरामदगी के साथ-साथ आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।