Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: हैंडपंप पर पानी भरते समय सांप के डसने से...

Jaunpur News जौनपुर: हैंडपंप पर पानी भरते समय सांप के डसने से महिला की मौत

0

 

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मछलीपट्टी भजनपुर गांव में रविवार को सांप के डसने से 27 वर्षीय महिला प्रीति यादव की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार और गांव में कोहराम मच गया।

हैंडपंप पर पानी भरते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, प्रीति यादव पत्नी रोहित यादव हैंडपंप से पानी भर रही थीं। इसी दौरान पास के गड्ढे से अचानक सांप निकल आया और उन्हें डस लिया। डसने के कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।

अस्पताल जाते समय तोड़ा दम

परिजन उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही प्रीति यादव की मौत हो गई।

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Previous articleभारतीय सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी: ‘अगर आप इतिहास और भूगोल में जगह चाहते हैं…
Next articleJaunpur news जौनपुर: करंट लगने से खंभे पर चढ़े विद्युत कर्मचारी की मौत