Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: सहकारी समितियों को मिला डीएपी खाद का आवंटन, लेकिन...

Jaunpur News जौनपुर: सहकारी समितियों को मिला डीएपी खाद का आवंटन, लेकिन सरसों-आलू बुवाई के समय खाद रही नदारत

0

 

जौनपुर: सहकारी समितियों को मिला डीएपी खाद का आवंटन, लेकिन सरसों-आलू बुवाई के समय खाद रही नदारत

जौनपुर। जिले के किसानों के लिए अब राहत की खबर आई है। जिला अधिकारी दिनेश चंद ने रवि सीजन 2025-26 की बुवाई को ध्यान में रखते हुए सहकारी समितियों के लिए डीएपी खाद का आवंटन कर दिया है। प्रशासन की ओर से प्रपोजिशनिंग स्टॉक से कुल 2000 मीट्रिक टन (10 दब) डीएपी खाद का वितरण सुनिश्चित किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जौनपुर जिले की 160 सहकारी समितियों को प्रति समिति 12.5 मीट्रिक टन के हिसाब से खाद आवंटित की गई है। यह खाद जिले के 21 विकास खंडों में संचालित समितियों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाई जाएगी।

हालांकि, सरसों और आलू की बुवाई के दौरान सहकारी समितियों पर डीएपी खाद नदारत रही, जिससे किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बाजार में खाद की अनुपलब्धता के कारण किसानों को महंगे दामों पर निजी दुकानों से खाद खरीदनी पड़ी। अब देर से ही सही, प्रशासन ने डीएपी की आपूर्ति शुरू कर दी है, जिससे गेहूं की बुवाई की तैयारी कर रहे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

जिला प्रशासन ने बताया कि सभी समितियों पर खाद की आपूर्ति की लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी स्तर पर कालाबाजारी या संकट की स्थिति न बनने पाए।

🔹 मुख्य बिंदु:

160 सहकारी समितियों को प्रति समिति 12.5 मीट्रिक टन डीएपी खाद का आवंटन

कुल 2000 मीट्रिक टन (dap) खाद का वितरण

सरसों और आलू की बुवाई के दौरान समितियों पर खाद नदारत रही

अब गेहूं की बुवाई के लिए किसानों को मिलेगी राहत

जिला प्रशासन खाद वितरण पर रखेगा सख्त निगरानी

Previous articleJaunpur News खुटहन में बुलेट और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, चार घायल — तीन की हालत गंभीर