Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: सरायख्वाजा क्षेत्र में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,...

Jaunpur News जौनपुर: सरायख्वाजा क्षेत्र में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

1
0

 

जौनपुर (उत्तर प्रदेश): जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कड़ैला गांव में रविवार शाम 25 वर्षीय विवाहिता सीमा बिंद (Seema Bind) ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

घरेलू विवाद के चलते उठाया आत्मघाती कदम

बताया जा रहा है कि सीमा बिंद, जो कि कड़ैला गांव निवासी पुष्कर बिंद की पत्नी थीं, उन्होंने घरेलू विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का मायका खेतासराय थाना क्षेत्र के मारूफपुर गांव में था और उसकी शादी पुष्कर बिंद से हुई थी। उनका चार वर्षीय पुत्र अतिक्षय है।

पति के घर लौटने पर खुला घटना का राज

घटना के समय पति पुष्कर बिंद मजदूरी के लिए घर से बाहर गए थे। जब वे वापस लौटे तो सीमा उन्हें घर में नजर नहीं आई। उन्होंने कमरे के दरवाजे की ओर देखा, जो अंदर से बंद था।

काफी देर इंतजार करने के बाद परिजनों के साथ मिलकर दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संदेह होने पर दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर सीमा का शव दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से लटका मिला। यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच

सूचना मिलते ही सरायख्वाजा थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि महिला ने अपने कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तहरीर प्राप्त होगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleJaunpur news श्रीविश्व नाथ इंटर कॉलेज कलान में कक्षा 6, 9 एवं 11 की प्रवेश परीक्षा संपन्न, 3000+ विद्यार्थी हुए शामिल
Next articleजौनपुर: जफराबाद थाना क्षेत्र के पहेतिया गांव में दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने 8 लोगों का किया चालान