Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: सम्पूर्ण समाधान दिवस में 103 शिकायतें दर्ज, डीएम डा....

Jaunpur News जौनपुर: सम्पूर्ण समाधान दिवस में 103 शिकायतें दर्ज, डीएम डा. दिनेश चन्द्र ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

0

 

जौनपुर: सम्पूर्ण समाधान दिवस में 103 शिकायतें दर्ज, डीएम डा. दिनेश चन्द्र ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

(आवाज़ न्यूज़ )

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ की उपस्थिति में तहसील बदलापुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न शिकायतें सुनी गईं और तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए गए।

रैभानीपुर निवासी राममिलन ने अवगत कराया कि 8 मई 2024 को उनके घर में आग लगने से आवासीय छप्पर, एक भैंस, सात बकरियां, तीन कुन्तल गेहूं व अन्य सामग्री जलकर राख हो गई थी, लेकिन उन्हें अभी तक सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई। इसी तरह सवंसा महाराजगंज निवासी मुन्नी देवी ने भी बताया कि 23 अगस्त 2024 को आग लगने के बावजूद उन्हें कोई सहायता नहीं मिली।

👉 इन प्रकरणों पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए

आपदा कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि दी,

उप जिलाधिकारी और तहसीलदार से स्पष्टीकरण मांगा,

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि 25 अगस्त तक आपदा रजिस्टर का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

अन्य शिकायतें और कार्रवाई

बबुरा निवासी शांति देवी की चकबंदी संबंधी शिकायत पर नायब तहसीलदार और एसएचओ बदलापुर को दोनों पक्षों को सुनकर निस्तारण का आदेश।

शाहपुर निवासी रामकुमार के कृषि कनेक्शन से अधिक बिजली बिल की शिकायत पर विद्युत विभाग को बिल समायोजन करने का निर्देश।

ग्राम बदलापुर निवासी रामसकल को जिलाधिकारी ने मौके पर नया शर्ट दिलवाया।

कार्यक्रम में कुल 103 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 12 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह, उप जिलाधिकारी योगिता सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। जिले की अन्य तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

Previous articleJaunpur News ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन जौनपुर में जय गुरुदेव सत्संग, पंकज महाराज ने दिलाया सद्कर्म का संकल्प
Next articleJaunpur News जौनपुर: डीजे में तार जोड़ते समय करंट से युवक की मौत, परिजन जिला अस्पताल से शव लेकर हुए फरार