
आवाज़ न्यूज़ संवाददाता, जौनपुर
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में वंचित रहे सभी वर्गों के छात्रों के लिए पोर्टल दोबारा खोला गया है। इसके लिए शासनादेश के माध्यम से नई समय-सारणी जारी की गई है।
नई समय-सारणी के अनुसार:
10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2025 तक — संस्थाओं द्वारा मास्टर डेटा लॉक किया जाएगा (कक्षा 11-12 को छोड़कर)।
18 अक्टूबर 2025 तक — विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेंसी द्वारा फीस आदि का सत्यापन किया जाएगा।
27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक — छात्र ऑनलाइन आवेदन और रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
1 नवम्बर 2025 तक — छात्र आवेदन का फाइनल प्रिंट निकालकर सभी संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान में जमा करेंगे।
2 नवम्बर 2025 तक — शिक्षण संस्थान आवेदन पत्र का ऑनलाइन सत्यापन एवं अग्रसारण करेगा।
3 नवम्बर से 6 नवम्बर 2025 तक — विश्वविद्यालय स्तर से वास्तविक छात्रों का सत्यापन किया जाएगा।
8 नवम्बर 2025 तक — त्रुटिपूर्ण आवेदन छात्रों को दिखाए जाएंगे और छात्र अपने लॉगिन से सुधार कर सकेंगे।
12 नवम्बर 2025 तक — छात्रों को संशोधित आवेदन पुनः जमा कराना होगा, जिसे संस्थान ऑनलाइन सत्यापित करेगा।
जिन संस्थाओं ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अपना मास्टर डेटा लॉक नहीं किया था या जिनके यहां आवेदन पेंडिंग हैं, उन्हें अब निर्धारित तिथि तक सभी कार्यवाही पूर्ण करनी होगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जो छात्र/छात्राएं पूर्व में किसी कारणवश छात्रवृत्ति या शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित रह गए थे, वे अब निर्धारित समय के भीतर आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
साथ ही सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे शासन की मंशा के अनुरूप छात्रों को सूचित करते हुए निर्धारित समय-सारणी का अनुपालन सुनिश्चित करें।