Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: सड़क हादसे में अतरडीहा गांव की पूर्व प्रधान सीतापति...

Jaunpur News जौनपुर: सड़क हादसे में अतरडीहा गांव की पूर्व प्रधान सीतापति की दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर चालक फरार

0

 

जौनपुर: सड़क हादसे में अतरडीहा गांव की पूर्व प्रधान सीतापति की दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर चालक फरार

जौनपुर/अम्बेडकरनगर: जिले के अतरडीहा गांव की पूर्व प्रधान सीतापति देवी (50) पत्नी श्याम अवध की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा अम्बेडकरनगर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर गांव के पास हुआ, जब वह अपने भतीजे नगेंद्र के साथ मायके से वापस लौट रही थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से ईंट लदा ट्रैक्टर आ रहा था, जिसकी चपेट में आने से बाइक असंतुलित हो गई। सीतापति देवी ट्रैक्टर के नीचे आ गईं और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई, जबकि भतीजा नगेंद्र सड़क किनारे गिरने से बाल-बाल बच गया और मामूली रूप से घायल हुआ।

हादसे के बाद चालक फरार

दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है।

गांव में शोक की लहर

पूर्व प्रधान की असमय मौत से अतरडीहा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। जैसे ही परिवार को सूचना मिली, कोहराम मच गया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि मृतका के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleJaunpur News निरीक्षण के लिये जामिया मोमिना लील बनात पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक
Next articleJaunpur News जौनपुर: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, करनपुर गांव में सनसनी