Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर सड़क हादसा: यूपी पुलिस दरोगा की मौके पर मौत,...

Jaunpur News जौनपुर सड़क हादसा: यूपी पुलिस दरोगा की मौके पर मौत, प्रतापगढ़ कोतवाली में थे तैनात

0

 

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज के पास टेकारी मोड़ पर हुए भीषण सड़क हादसे में यूपी पुलिस के एक दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दरोगा शेषनाथ यादव प्रतापगढ़ जिले के देहात कोतवाली में तैनात थे। हादसे की सूचना मिलते ही प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्राधिकारी (CO) समेत कई पुलिसकर्मी सिकरारा थाने पहुंचे।

स्विफ्ट कार से जा रहे थे प्रतापगढ़, टेकारी मोड़ पर हुआ हादसा

मूल रूप से गाजीपुर जिले के निवासी शेषनाथ यादव 2016 में सब-इंस्पेक्टर (SI) पद पर भर्ती हुए थे। मौजूदा समय में उनकी तैनाती प्रतापगढ़ जिले के देहात कोतवाली में थी। शनिवार को वे अपनी स्विफ्ट कार से जौनपुर से प्रतापगढ़ की ओर जा रहे थे, तभी सिकरारा थाना क्षेत्र के टेकारी मोड़ के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।

(लेटेस्ट अपडेट और ब्रेकिंग न्यूज के लिए जुड़े रहें)

Aawaz News