Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: शाही ईदगाह में सकुशल संपन्न हुई ईद की नमाज,...

Jaunpur News जौनपुर: शाही ईदगाह में सकुशल संपन्न हुई ईद की नमाज, मुल्क की तरक्की और अमन की मांगी गई दुआ

0

 

जौनपुर: शाही ईदगाह में सकुशल संपन्न हुई ईद की नमाज, मुल्क की तरक्की और अमन की मांगी गई दुआ

जौनपुर। इस बार ईद का चांद 29वें रोजे को नजर आने के कारण सोमवार को ईद की नमाज समयानुसार अदा की गई। शाही ईदगाह मछलीशहर पड़ाव में हजारों की संख्या में लोगों ने एकजुट होकर अमन और भाईचारे की दुआ मांगी।

रोजेदारों के लिए इनाम का दिन – मौलाना अब्दुल जाहीर

इमाम मौलाना अब्दुल जाहीर ने ख़ुत्बे (भाषण) में कहा कि ईद रोजेदारों के लिए इनाम का दिन है। इस दिन आपसी वैमनस्य को भुलाकर सभी को गले मिलना चाहिए और खासकर पड़ोसियों व समाज के हर वर्ग का ध्यान रखना जरूरी है, चाहे वह किसी भी धर्म से हो।

उन्होंने आगे कहा, “ईद हमें सिखाती है कि हम किस तरह शांतिपूर्ण माहौल में जीवन व्यतीत कर सकते हैं और बिना किसी भेदभाव के एक-दूसरे के अधिकारों का सम्मान कर सकते हैं। जब तक हम एक-दूसरे की भावनाओं का ख्याल नहीं रखेंगे, तब तक समाज में सद्भाव कायम नहीं होगा।”

शाही ईदगाह कमेटी ने दी जिलेवासियों को मुबारकबाद

शाही ईदगाह के संरक्षक मौलाना फैसल क़मर सिद्दीकी ने जिलेवासियों को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर अबुजर अंसारी, नेयाज ताहिर शेखू, रियाजुल हक, मोहम्मद शोएब, अजीम जौनपुरी, सद्दाम सिद्दीकी, ताज मोहम्मद, दिलदार, मौलाना हम्ज़ा, एडवोकेट मुमताज़, मौलाना आफाक, जफर राजा और हाजी इमरान समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

#JaunpurNews #EidMubarak #EidNamaz #AmanKiDua

Previous articleJaunpur News जौनपुर: तीन साल से कोमा में रहे सीआरपीएफ जवान अजय मौर्या का निधन, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई
Next articleJaunpur News बदलापुर नगर पंचायत को ₹3.5 करोड़ की स्वीकृति, 15 वार्डों में होंगे विकास कार्य