जौनपुर न्यूज | शाहगंज – अपराध पर नियंत्रण और जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश के तहत पुलिस अधीक्षक जौनपुर के नेतृत्व में शाहगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर शाहगंज पुलिस ने झपट्टामारी में वांछित एक शातिर अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
मोनू पुत्र महेंद्र नोना, निवासी शाहपुर, थाना जलालपुर, जनपद अंबेडकर नगर (उम्र 25 वर्ष) को दिनांक 07 मई 2025 को रात 10:55 बजे एक नाजायज तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया।
पुलिस टीम ने अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है।
गिरफ्तारी टीम के सदस्य:
श्री दीपेन्द्र सिंह – प्रभारी निरीक्षक
उ0नि0 प्रशांत कुमार सिंह
का0 अमरनाथ यादव
का0 अमन यादव
का0 शशि चौहान
का0 प्रभाकर यादव
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त झपट्टामारी और आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय था और उसके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।