
आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत देर रात हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद चिकित्सकों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मेमो लेने से इनकार कर दिया, जिसके चलते एक शव करीब चार घंटे तक अस्पताल परिसर में पड़ा रहा।
पहला हादसा: ट्रक ने खड़े ट्रेलर में मारी टक्कर
पहली घटना आज़मगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के बिलारमऊ पेट्रोल पंप के पास हुई।
जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर से गिट्टी लेकर महराजगंज (आज़मगढ़) पहुंचे ट्रक चालक टिंकू और उसका खलासी पराहे ट्रक खाली करने के बाद देर रात लौट रहे थे। रास्ते में भोजन के बाद दोनों ट्रक में ही सो गए।
इसी दौरान नींद में चालक होने की वजह से खलासी पराहे ने ट्रक चला दिया और खड़े ट्रेलर में टक्कर मार दी।
हादसे में संतनगर थाना क्षेत्र के भरेठा गांव निवासी 22 वर्षीय पराहे पुत्र खोड़ही की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक चालक टिंकू (24 वर्ष), पुत्र महेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर सीएचसी कर्मियों ने पुलिस को खबर दी, लेकिन चिकित्सकों का आरोप है कि पुलिस ने यह कहकर मेमो लेने से इनकार कर दिया कि मामला दूसरे जनपद का है। नतीजतन शव करीब चार घंटे तक अस्पताल में पड़ा रहा।
दूसरा हादसा: बाइक सवार अज्ञात वाहन की चपेट में
दूसरी घटना इमरानगंज बाजार पुलिस बूथ के पास हुई।
बताया गया कि पारा गांव से लौट रहे दो बाइक सवार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।
हादसे में पवई थाना क्षेत्र के कुकुरीपुर गांव निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद तारिक पुत्र मोहम्मद अख्तर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं उसी गांव का 15 वर्षीय मोहम्मद अयान पुत्र फिरोज अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
पुलिस की सफाई
हादसे की खबर से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में है और पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस पर मेमो लेने से इनकार करने के आरोप को उन्होंने खारिज किया है।