Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: विंध्यवासिनी कॉलोनी में रिटायर्ड कानूनगो के इकलौते बेटे ने...

Jaunpur News जौनपुर: विंध्यवासिनी कॉलोनी में रिटायर्ड कानूनगो के इकलौते बेटे ने की आत्महत्या, दो माह के बेटे को छोड़ दुनिया से विदा

0

 

जौनपुर। शहर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित विंध्यवासिनी कॉलोनी, हुसेनाबाद में बुधवार की शाम उस समय मातम छा गया जब रिटायर्ड कानूनगो सुबास श्रीवास्तव के इकलौते बेटे राहुल श्रीवास्तव (32 वर्ष) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बेसुध माता-पिता और चीखती बिलखती पत्नी को देख मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई।

नवजात पुत्र के सिर से उठा पिता का साया

मोहल्लेवासियों के अनुसार, राहुल की शादी पिछले साल 12 जुलाई को हुई थी और सिर्फ दो महीने पहले ही वह पिता बना था। राहुल अपने परिवार का इकलौता बेटा था — मां, बाप, भाई-बहन और पत्नी के सपनों का केंद्र। उसके यूं अचानक चले जाने से पूरा परिवार टूट चुका है।

पुलिस जांच में जुटी, कारण स्पष्ट नहीं

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अभी तक आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन जिस मासूम ने अभी “पापा” कहकर पुकारना भी नहीं सीखा था, उसके सिर से पिता का साया उठ जाना, समाज और परिवार दोनों के लिए अत्यंत हृदयविदारक है।

पूरा मोहल्ला शोक में डूबा

राहुल के असमय निधन ने न सिर्फ उसके परिवार, बल्कि पूरे मोहल्ले को गहरे शोक में डुबो दिया है। स्थानीय लोग अब भी इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं।

🔴 यदि आपको या किसी जानने वाले को मानसिक परेशानी है, तो विशेषज्ञों की मदद जरूर लें। आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है।

Previous articleJaunpur News जौनपुर: 20 जुलाई से 10 अगस्त तक नि:शुल्क राशन वितरण, जानिए किसे मिलेगा कितना अनाज