Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: वनदेवी पूजन व संगठन विस्तार को लेकर खरवार समाज...

Jaunpur News जौनपुर: वनदेवी पूजन व संगठन विस्तार को लेकर खरवार समाज की बैठक सम्पन्न, पदाधिकारियों ने दिया एकजुटता का संदेश

0

 

जौनपुर: वनदेवी पूजन व संगठन विस्तार को लेकर खरवार समाज की बैठक सम्पन्न, पदाधिकारियों ने दिया एकजुटता का संदेश

जौनपुर। आदिवासी समाज के कुलदेवी माँ वनदेवी की पूजा-अर्चना के साथ खरवार समाज ने समाज के संगठनात्मक विस्तार व सशक्तिकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक उत्सव वाटिका, राजा पोखरा, जौनपुर में सम्पन्न की।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त कमिश्नर उद्योग व्यापार श्री योगेन्द्र प्रसाद खरवार एवं सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद खरवार की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री खरवार वेलफेयर सोसाइटी श्री अरविन्द कुमार खरवार, जिलाध्यक्ष गाजीपुर श्री अशोक कुमार खरवार, प्रांतीय महामंत्री श्री वासुदेव खरवार, प्रांतीय संगठन मंत्री श्री हरेंद्र खरवार, उपाध्यक्ष श्री वशिष्ठ प्रसाद खरवार, प्रांतीय सदस्य श्री विनय कुमार खरवार, जिलाध्यक्ष सतीश कुमार खरवार, श्री राकेश कुमार खरवार, श्री संजय कुमार खरवार, श्री कपिलदेव खरवार, श्री महेंद्र प्रसाद खरवार समेत संगठन के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में समाज की एकता, शिक्षा, राजनीतिक भागीदारी, सरकारी योजनाओं का लाभ, आरक्षण से जुड़ी जटिलताओं सहित कई मुद्दों पर गहन चिंतन-मनन किया गया। वक्ताओं ने समाज को संगठित करने की दिशा में ग्राम स्तर से लेकर प्रांतीय स्तर तक संगठन विस्तार पर बल दिया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि “खरवार समाज की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा और सामाजिक शक्ति को एकजुट कर ही समाज को सशक्त किया जा सकता है।” बैठक का समापन “जय जोहार – जय खरवार” के नारों के साथ किया गया।

Previous articleसुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, पूछा- ‘2000 वर्ग किमी जमीन पर चीन के कब्जे का दावा कैसे?’, लेकिन दी राहत
Next articleओवल टेस्ट: भारी रोलर का रहस्य, पांचवें दिन कैसे बदलेगा खेल का रुख