Home जौनपुर Jaunpur news जौनपुर: लखनऊ-बलिया हाइवे पर रोडवेज बस और ट्रक की भीषण...

Jaunpur news जौनपुर: लखनऊ-बलिया हाइवे पर रोडवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल

0

 

आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।

सरपतहां थाना क्षेत्र के जहरूद्दीनपुर गांव के पास गुरुवार सुबह लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। अमेठी डिपो की रोडवेज बस, जो शाहगंज से सवारियां लेकर लखनऊ जा रही थी, को विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

बस का अगला हिस्सा चकनाचूर

टक्कर इतनी भीषण थी कि रोडवेज बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे एक दुकान से जा टकराया, जिससे दुकान का बाहरी हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।

चालक गंभीर रूप से घायल, यात्री बाल-बाल बचे

हादसे में प्रतापगढ़ जनपद कोतवाली सदर के बराछा निवासी प्रेम नारायण पांडेय, जो बस चालक थे, गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आईं। राहत की बात यह रही कि बस पर सवार यात्री और दुकान में मौजूद लोग सुरक्षित बच गए।

ट्रक चालक फरार, जाम से घंटों बाधित रहा आवागमन

घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। हादसे के चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन काफी देर तक बाधित रहा।

सूचना पर पहुंचे सराय मोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी अरविंद यादव ने जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन हटवाकर आवागमन बहाल कराया। वहीं, एआरएम शाहगंज विनय श्रीवास्तव ने मौके का निरीक्षण कर घायल चालक का हाल जाना।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Previous articleJaunpur News जौनपुर: ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की संदिग्ध हालत में मौत, दो आरोपी गिरफ्तार