Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने खम्हौरा गांव में...

Jaunpur News जौनपुर: राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने खम्हौरा गांव में नवनिर्मित पंचायत भवन का किया लोकार्पण

0

 

जौनपुर: राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने खम्हौरा गांव में नवनिर्मित पंचायत भवन का किया लोकार्पण

जौनपुर।

विकासखंड करंजाकला क्षेत्र के खम्हौरा गांव में रविवार शाम नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद्र यादव द्वारा किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पंचायत भवन से मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि सरकार द्वारा हर गांव में पंचायत भवन को मिनी सचिवालय के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे ग्रामवासियों को जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर, व अन्य कार्यों के लिए ब्लॉक या तहसील नहीं जाना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि इस पंचायत भवन पर हर सप्ताह लेखपाल, आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे, जिससे ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिलेगा।

पूर्व सांसदों और कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि “महात्मा गांधी ने बहुत पहले ही ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ की बात कही थी, जिसे आज हम साकार कर रहे हैं।”

इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सांसद और कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “अगर किसी एक गांव में उन्होंने कोई विकास कार्य कराया हो, तो बताएं।” उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस शासन में इंदिरा आवास जैसी योजनाएं भी प्रभावी नहीं थीं।

कार्यक्रम में प्रमुख लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम का संचालन संतोष सिंह ने किया। इस मौके पर श्याम बाबू यादव, सचिव अमित अस्थाना, ग्राम प्रधान अनिल यादव, रामजन्म यादव, राकेश यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Previous articleJaunpur News तेज तर्रार विधायक रमेश चंद्र मिश्र की विकास कार्यों की कड़ी मे जनता की सुविधा हेतु अनूठी पहल
Next articleभारत-पाकिस्तान विवाद के चलते बीसीसीआई एशिया कप 2025 से हट सकता है