
आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।
सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के देवकली गांव में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसे में मोबाइल पर बात कर रही महिला करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, निशा देवी (30 वर्ष) पत्नी अनिल कुमार, शनिवार शाम अपने घर की छत पर मोबाइल से बात कर रही थीं। इसी दौरान असावधानीवश वह पास से गुजरे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गईं और अचेत होकर गिर पड़ीं।
परिजनों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सराय ख्वाजा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
गांव में शोक की लहर
निशा देवी की आकस्मिक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
📌 ऐसी और भी खबरों के लिए जुड़े रहें आवाज़ न्यूज़ WhatsApp चैनल से।