Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर में ‘ब्लॉक वन क्रॉप’ योजना के तहत किसानों को...

Jaunpur News जौनपुर में ‘ब्लॉक वन क्रॉप’ योजना के तहत किसानों को फूलगोभी की आधुनिक खेती के टिप्स

0

Jaunpur Aawaz News 

 उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य में उद्यानिकी क्षेत्र को अहम भूमिका देने के तहत प्रदेश के 700 विकासखंडों में ‘ब्लॉक वन क्रॉप’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जौनपुर जिले के खुटहन, बदलापुर और मछलीशहर ब्लॉकों में यह कार्यक्रम 7 अगस्त 2025 को संपन्न हुआ।

जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह राणा ने खुटहन विकासखंड के ग्राम फिरोजपुर में किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि यहां फूलगोभी की अधिक खेती होने के कारण इसे ‘ब्लॉक वन क्रॉप’ के अंतर्गत चयनित किया गया है। किसान उद्यान विभाग में पंजीकरण कराकर निःशुल्क सब्जी बीज प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा की हाईटेक नर्सरी में अपने बीज देकर मात्र ₹1.70 प्रति पौधा की दर से गुणवत्तापूर्ण पौधे भी हासिल किए जा सकते हैं।

किसानों को मल्चिंग विधि और ड्रिप इरीगेशन जैसी वैज्ञानिक तकनीकों से सब्जी उत्पादन बढ़ाने के सुझाव दिए गए। इस दौरान किसानों ने कम बाजार मूल्य की समस्या भी रखी, जिस पर जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री खाद्य सूक्ष्म उद्योग उन्नयन योजना के तहत किसान आचार, चटनी, मुरब्बा जैसे उत्पाद बनाकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना पर 35% अनुदान भी दिया जाता है।

डॉ. राणा ने बताया कि पारंपरिक फसलों की तुलना में उद्यानिकी फसलें प्रति एकड़ अधिक उत्पादन और आय देती हैं। इससे नर्सरी, कोल्ड चेन, प्रोसेसिंग और रिटेल सेक्टर में रोजगार बढ़ेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

कार्यक्रम में एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत सब्जी किसानों के अलावा ड्रैगन फ्रूट और पालीहाउस खेती के लिए भी किसानों का चयन किया गया।

Previous articleJaunpur News नहर में डूबने से युवक की मौत, गांव में शोक
Next articleJaunpur News जौनपुर: खुटहन के गोबरहा गांव में कमरे में सोते समय सांप के काटने से 13 वर्षीय बालक की मौत