Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर में जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 21 नवंबर से, उद्घाटन करेंगे...

Jaunpur News जौनपुर में जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 21 नवंबर से, उद्घाटन करेंगे ओलंपियन ललित उपाध्याय

0

 

जौनपुर: जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 21 नवंबर से टी.डी. कॉलेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में किया जाएगा। प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर रविवार को जिला बास्केटबॉल संघ की बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता सचिव लाल बहादुर पाल ने की।

सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित होगी, जिसमें जनपद की 21 टीमें भाग लेंगी। इस अवसर पर प्रतिभागी खिलाड़ियों को किट वितरण भी किया गया।

यह आयोजन पूर्व खिलाड़ियों स्व. प्रमोद सिंह, मोहम्मद शाहिद और सौरभ सिंह की स्मृति में चार दिवसीय रूप में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में वरिष्ठ, युवा और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।

उद्घाटन समारोह:

प्रतियोगिता का उद्घाटन ओलंपिक मेडलिस्ट और अर्जुन अवार्डी ललित उपाध्याय, पूर्व सांसद के.पी. सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, तथा जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष पाणिनी सिंह करेंगे।

विशेष जानकारी:

कार्यक्रम की अध्यक्षता टी.डी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह करेंगे।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह होंगे।

तीसरे दिन के मुकाबले मोहम्मद हसन कॉलेज मैदान पर प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान और प्रधानाचार्य नासिर खान के निर्देशन में आयोजित होंगे।

पूरे आयोजन में वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे।

बैठक का संचालन अनिकेत सिंह व वरिष्ठ खिलाड़ी अभिषेक सिंह रिक्की ने किया।

इस अवसर पर वीरभद्र सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह मामा, रहमतुल्ला, चंद्र प्रताप सिंह, राकेश सिंह सुक्खू, वेद प्रकाश सिंह, तेज बहादुर सिंह, डॉ. सत्य प्रकाश सिंह, डॉ. राजेश सिंह, सिद्धार्थ सिंह बाबी और अबलू दुबे सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे।

Previous articleJaunpur News जौनपुर: डीएम ने पंचायत मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा, कहा—सत्यापन कार्य ससमय और त्रुटिरहित पूरा करें
Next articleJaunpur News खेतासराय: गो हत्या के तीन तस्कर पुलिस के शिकंजे में, बरामद हुआ घटना में प्रयुक्त औजार