Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर में गो-तस्करों ने पुलिस सिपाही को कुचला, 60 KM...

Jaunpur News जौनपुर में गो-तस्करों ने पुलिस सिपाही को कुचला, 60 KM पीछा कर पुलिस ने एक को किया ढेर

0

 

Jaunpur News जौनपुर में गो-तस्करों ने पुलिस सिपाही को कुचला, 60 KM पीछा कर पुलिस ने एक को किया ढेर

जौनपुर | 18 मई 2025
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शुक्रवार देर रात गो-तस्करों ने चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर पिकअप चढ़ा दी। इस हमले में सिपाही दुर्गेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद बदमाश भाग निकले, लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी और उन्हें 60 किलोमीटर तक पीछा करते हुए वाराणसी में घेर लिया।

वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान तस्कर सलमान पुत्र मुसाफिर (निवासी मुथरापुर कोटवा, थाना जलालपुर) को सीने में गोली लगी और उसकी मौत हो गई। वहीं दो अन्य तस्कर –

  • नरेंद्र यादव (निवासी रमना चौबेपुर, वाराणसी)
  • गोलू यादव (निवासी टड़िया थाना अलीनगर, चंदौली)
    को पैरों में गोली लगी है।

घटना का पूरा घटनाक्रम:

  • 17 मई की रात 11:30 बजे जौनपुर के खुज्जी मोड़ पर पुलिस चेकिंग कर रही थी।
  • तभी गो-तस्करों की पिकअप गाड़ी आई, जो पुलिस को देखकर भागने लगी।
  • सिपाही दुर्गेश सिंह ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने उन्हें कुचल दिया।
  • पुलिस ने तुरंत पीछा शुरू किया। बदमाश पिकअप छोड़कर बाइक से वाराणसी की तरफ भागे।
  • चोलापुर क्षेत्र में पुलिस ने घेराबंदी कर फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में सलमान ढेर हो गया।

पृष्ठभूमि:

15 मई की रात भी जलालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस पर जानबूझकर टक्कर मारने की कोशिश हुई थी, जिसमें चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह की टीम पर हमला किया गया था।

Previous articleजौनपुर जिले का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वॉइन कीजिए .
Next articleJaunpur News खुटहन में जल जीवन मिशन के दावों की खुली पोल, रिपोर्ट में दिखा 89% नल कनेक्शन — लेकिन पानी टंकी तक नहीं बनी