
आवाज़ न्यूज़, जौनपुर ब्यूरो |
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जौनपुर के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने शहीद स्मृति शिलापट्ट पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया और वीर सपूतों को नमन किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि “कारगिल विजय दिवस केवल एक स्मरण दिवस नहीं, बल्कि यह दिन भारत माता की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों की अमर गाथा को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने का दिन है।” उन्होंने उपस्थित सैनिक बंधुओं का उत्साहवर्धन करते हुए “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारे लगाए और देश के लिए बलिदान देने वाले अमर जवानों को शत-शत नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों ने देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को देशप्रेम से भर दिया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा। समापन अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, कई भूतपूर्व सैनिक, स्कूली छात्र, अध्यापकगण और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।