Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: मछलीशहर पुलिस ने 06 चोरी की मोटरसाइकिल और कटे...

Jaunpur News जौनपुर: मछलीशहर पुलिस ने 06 चोरी की मोटरसाइकिल और कटे हुए पार्ट्स के साथ 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

0

 

जौनपुर। जिले के मछलीशहर थाना पुलिस ने एक बड़े अभियान में 06 चोरी की मोटरसाइकिल और 02 कटे हुए बाइक पार्ट्स के साथ 04 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन अभियुक्तों को मनेछा बाजार में चेकिंग के दौरान पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी विवरण

श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मछलीशहर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 23 मार्च 2025 को मतरी गांव के पास धर्मबीर बाबा पुलिया पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान, तीन मोटरसाइकिलों पर आ रहे 03 संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद शिवम गौतम उर्फ राजू के घर से तीन और चोरी की बाइक बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

  1. सौरभ गौड़ (25) – निवासी मथुरा मतरी, थाना मछलीशहर
  2. धनंजय बिंद (22) – निवासी रामनगर, थाना मछलीशहर
  3. प्रकाश गौतम (27) – निवासी बेलबई, थाना सुजानगंज
  4. शिवम गौतम उर्फ राजू (20) – निवासी फरीदाबाद, थाना सुजानगंज

बरामद मोटरसाइकिलों की सूची

  • UP 62 CL 0232
  • UP 62 BA 4207
  • UP 62 BF 6380
  • UP 70 DP 4210 (कटी हुई हालत में)
  • UP 62 AD 8589 (कटी हुई हालत में)
  • हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो (बिना नंबर प्लेट)
  • हीरो होंडा पैशन प्रो (बिना नंबर)
  • बजाज CT 100 (बिना नंबर)

अपराधियों का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाना, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे शामिल हैं

पुलिस टीम के सदस्य जिन्होंने गिरफ्तारी की

  1. SO त्रिवेणी सिंह – थाना मछलीशहर
  2. उ.नि. अरविंद यादव – प्र. चौकी,
Aawaz News