Home जौनपुर Jaunpur news जौनपुर: भवन निर्माण के दौरान छत से गिरकर राजगीर की...

Jaunpur news जौनपुर: भवन निर्माण के दौरान छत से गिरकर राजगीर की मौत, परिजनों ने चुपचाप किया अंतिम संस्कार

0

 

जौनपुर। सरपतहा थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव में गुरुवार को भवन निर्माण कार्य के दौरान एक राजगीर की छत से गिरकर मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

सटरिंग बैठने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी टिलठू गुप्ता (54 वर्ष) राजगीर मिस्त्री का काम करते थे और भवन निर्माण का ठेका भी लेते थे। गुरुवार को वे चिलबिली गांव में जय शंकर तिवारी के मकान का निर्माण करा रहे थे। इस दौरान छत की सटरिंग पर बारजे की डिजाइन बना रहे थे, तभी सटरिंग अचानक बैठ गई और वे नीचे सड़क पर आ गिरे।

इलाज के दौरान हुई मौत

गंभीर रूप से घायल टिलठू गुप्ता को आनन-फानन में खेतासराय स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

चार बेटियों और एक बेटे के पिता थे मृतक

मृतक टिलठू गुप्ता के परिवार में चार बेटियां और एक बेटा है। सभी बेटियों की शादी हो चुकी है। हादसे से परिवार और गांव में गम का माहौल है।

Previous articleJaunpur news खुटहन जौनपुर: बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत, माता रानी का भंडारा खाकर लौट रहे थे घर
Next articleJaunpur News जौनपुर: पूजा पंडाल में काम कर रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, खुशी का माहौल गम में बदला