Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर बना चैम्पियन,चन्दौली दूसरे स्थान पर

Jaunpur News जौनपुर बना चैम्पियन,चन्दौली दूसरे स्थान पर

0

 Aawaz news संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के आतिथ्य में दो दिवसीय 46वीं मण्डलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का समापन नगर के बीआरपी इन्टर कालेज मैदान पर हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि प्रबंधक बीआरपी इण्टर कालेज हरिचन्द्र श्रीवास्तव व दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने अतिथियों स्वागत किया जिसके बाद मुख्य अतिथि रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों को प्रेरणा देते हैं और उनके समग्र विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि वे राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

दो दिवसीय प्रतियोगिता में जौनपुर ने 304 अंक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता जबकि चन्दौली 266 अंकों के साथ दूसरे और गाजीपुर 193 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा जिन्हें ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। वाराणसी 173 अंकों के साथ चौथे नम्बर पर रहा। विभिन्न खेलों में रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें खो-खो जूनियर बालिका वर्ग में जौनपुर प्रथम, वाराणसी द्वितीय व बालक वर्ग में वाराणसी प्रथम, जौनपुर द्वितीय रहे। खो—खो प्राथमिक बालक वर्ग में जौनपुर प्रथम, गाजीपुर द्वितीय, बालिका वर्ग में गाजीपुर प्रथम, चन्दौली द्वितीय स्थान पर रहे। दौड़ प्राथमिक 400 मीटर बालिका वर्ग में आंचल चन्दौली प्रथम, पायल प्रजापति वाराणसी द्वितीय, अंशू गाजीपुर तृतीय। बालक वर्ग में अनुराग कुमार चन्दौली प्रथम, आदित्य अब्राहम जौनपुर द्वितीय, रवि किशन गाजीपुर तृतीय। दौड़ 400 मीटर जूनियर बालक वर्ग में शिवा सरोज जौनपुर प्रथम, आयुष वाराणसी द्वितीय। बालिका वर्ग में अंजलि पटेल वाराणसी प्रथम, बिन्दू पटेल जौनपुर द्वितीय, शालिनी चन्दौली तृतीय आये।

दौड़ 200 मीटर जूनियर बालिका नैंसी यादव जौनपुर प्रथम, निशा गाजीपुर द्वितीय, महिमा कुमारी चन्दौली तृतीय। बालक वर्ग में सतीश चन्दौली प्रथम, विशाल राजभर गाजीपुर द्वितीय, अंश गुप्ता वाराणसी तृतीय। 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में आकाश जौनपुर प्रथम, सतीश चन्दौली द्वितीय, राहुल गाजीपुर तृतीय। 100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग मे निशा गाजीपुर प्रथम, सृष्टि सिंह द्वितीय, अंशिका सिंह जौनपुर तृतीय। बैडमिंटन बालिका में जौनपुर प्रथम, चन्दौली द्वितीय। बैडमिंटन बालक चन्दौली प्रथम, जौनपुर द्वितीय। समूह गान में जौनपुर प्रथम, चन्दौली द्वितीय, गाजीपुर तृतीय। लोक गीत/लोक गीत में जौनपुर प्रथम, चन्दौली द्वितीय, गाजीपुर तृतीय। अंताक्षरी में जौनपुर प्रथम, गाजीपुर द्वितीय, वाराणसी तृतीय। एकांकी में जौनपुर प्रथम, चन्दौली द्वितीय, गाजीपुर तृतीय।

कुश्ती बालिका वर्ग में 25 से 30 किलो भार मे कोमल पटेल जौनपुर प्रथम, नेहा बिन्द गाजीपुर द्वितीय। 31 से 35 किलो में फूलमति चन्दौली प्रथम, प्रिया जौनपुर द्वितीय। 36 से 40 किलो में सृष्टि सिंह वाराणसी प्रथम, खुशी शर्मा जौनपुर द्वितीय। 41 से 45 किलो दीक्षा पाल वाराणसी प्रथम, सुरभि जौनपुर द्वितीय। 46-50 किलो में शशि पटेल वाराणसी प्रथम, शिवानी जौनपुर द्वितीय। कुश्ती बालक वर्ग 25 से 30 किलो में विनीत यादव चन्दौली प्रथम, शिवम यादव गाजीपुर द्वितीय। 31-35 किलो में शिवम राजभर वाराणसी प्रथम, वारिस अहमद गाजीपुर द्वितीय। 36-40 किलो में इन्दल जौनपुर प्रथम, दिवाकर यादव गाजीपुर द्वितीय। 41-45 किलो में पवन यादव वाराणसी प्रथम, रविकान्त चन्दौली द्वितीय। 46-50 किलो में शिवम यादव वाराणसी प्रथम, लकी यादव जौनपुर द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्राथमिक बालक—बालिका वर्ग में जौनपुर प्रथम, गाजीपुर द्वितीय। कबड्डी जूनियर बालक व बालिका वर्ग में जौनपुर प्रथम, गाजीपुर द्वितीय स्थान पर रहे।

लम्बी कूद प्राथमिक बालक वर्ग में अमर यादव चन्दौली प्रथम, सावन वाराणसी द्वितीय, उत्तम गाजीपुर तृतीय। बालिका वर्ग में संध्या गाजीपुर प्रथम, अंशिका जौनपुर द्वितीय, आंचल चन्दौली तृतीय। लम्बी कूद जूनियर बालक वर्ग में आकाश चौहान जौनपुर प्रथम, सतीश चन्दौली द्वितीय, अनुराग वाराणसी तृतीय। लम्बी कूद बालिका वर्ग में मुस्कान वाराणसी प्रथम, पूजा गाजीपुर द्वितीय, छोटी चन्दौली तृतीय। ऊंची कूद बालक वर्ग मे आर्यन जौनपुर प्रथम, प्रियांशु चन्दौली द्वितीय प्रिंस वाराणसी तृतीय। ऊंची कूद बालिका वर्ग में पूजा गाजीपुर प्रथम, आरती चन्दौली द्वितीय, शेजल पाल जौनपुर तृतीय। जिम्नास्टिक्स बालिका वर्ग में चन्दौली प्रथम, वाराणसी द्वितीय। बालक वर्ग मे गाजीपुर प्रथम, चन्दौली द्वितीय। गोला प्रक्षेप बालक वर्ग में प्रियांशु जौनपुर प्रथम, आरिफ मंसूरी चन्दौली द्वितीय, अभिनव गाजीपुर तृतीय। गोला प्रक्षेप बालिका वर्ग में सोनू चन्दौली प्रथम, शिल्पा राव गाजीपुर द्वितीय, काजल वाराणसी तृतीय। चक्र-क्षेपण बालक वर्ग में निखिल गिरि चन्दौली प्रथम, शिवम यादव जौनपुर द्वितीय, अमन चौहान गाजीपुर तृतीय। बालिका वर्ग में ज्योति चन्दौली प्रथम, काजल जौनपुर द्वितीय, संजना गाजीपुर तृतीय स्थान पर रहे जिन्हें मेडल, प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर अतिथियों ने सम्मानित किया।

अन्त में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। जिला व्यायाम शिक्षक रवि चन्द्र यादव, प्रियंका सिंह, राकेश यादव सहित अन्य जनपद एवं ब्लाकों के व्यायाम शिक्षकों ने प्रतियोगिता सफल बनाने मे विशेष योगदान दिया। कई स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संचालन बीईओ रमेश चन्द्र पटेल, रिचा सिंह, सै मो मुस्तफा, प्रीति श्रीवास्तव, नुपुण श्रीवास्तव, शैलेश मिश्रा, मनीषी श्रीवास्तव, राम दुलार यादव ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा प्रमोद श्रीवास्तव, बीईओ नीरज श्रीवास्तव, बसन्त शुक्ल, विपुल उपाध्याय, रमाकांत सिंह, अश्वनी प्रताप सिंह, सुभाष गुप्ता, जनपद के सभी व मण्डल के कई खण्ड शिक्षा अधिकारी, सभी जिला समन्व्यक, विन्ध्वासिनी उपाध्याय, प्रीति सिंह, डा संतोष तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह, यूटा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अध्यक्ष हेमंत सिंह, जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष डा अतुल प्रकाश यादव, जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, राष्ट्रीय शैक्षिक संघ जिला संयोजक सतेन्द्र सिंह, महिला शिक्षक संघ अध्यक्ष अर्चना सिंह, टीएसटीसी अध्यक्ष अरविंद यादव, पीएसपीएसए जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह सहित मंडलीय पदाधिकारी, एसआरजी, एआरपी, शिक्षक, छात्र आदि उपस्थित रहे।

Aawaz News