Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटने वाली महिला गिरफ्तार, सनसनी

Jaunpur News जौनपुर: प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटने वाली महिला गिरफ्तार, सनसनी

0

 

जौनपुर। जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट धारदार हथियार से काट दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

​पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर और क्षेत्राधिकारी (शाहगंज) अजित सिंह चौहान के मार्गदर्शन में, सरपतहां थाना प्रभारी अमित सिंह ने फौरन टीम (उप निरीक्षक जियाउद्दीन अंसारी, कांस्टेबल ओमप्रकाश, महिला कांस्टेबल शशिकला यादव) के साथ कार्रवाई शुरू की।

​पुलिस ने मामले की वांछित अभियुक्ता बुशरा (पत्नी अब्दुल वासिद, निवासी कम्मरपुर) को उसके घर से करीब 11 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान महिला के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद हुआ है।

​सूत्रों के अनुसार, गंभीर रूप से घायल प्रेमी को तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

​थाना प्रभारी अमित सिंह ने इस संवेदनशील और विभत्स घटना को गंभीरता से लेते हुए, गिरफ्तारी के तुरंत बाद महिला को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया और जेल भेज दिया। पुलिस की इस त्वरित और कुशल कार्रवाई की सराहना की जा रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र और जिले में सनसनी फैल गई है।

​पुलिस ने यह कार्रवाई मुकदमा अपराध संख्या 268/25 के तहत संबंधित धाराओं में दर्ज की है।

आवाज़ न्यूज़ के लिए रिपोर्ट।

Previous articleJaunpur News जौनपुर पुलिस का “ऑपरेशन कनविक्शन” सफल: 15 दिन में महिला अपराधों के 10 दोषियों को कठोर सज़ा
Next articleJaunpur News जौनपुर: आशिकी के विवाद में महिला ने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटा, युवक वाराणसी रेफर