Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर पुलिस मुठभेड़ में तीन अंतर जनपदीय चोर गिरफ्तार, भारी...

Jaunpur News जौनपुर पुलिस मुठभेड़ में तीन अंतर जनपदीय चोर गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी का बरामद

0

 

 Aawaz News 

 जलालपुर,जनपद जौनपुर।थाना जलालपुर व नेवढ़िया की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठ भेड़ में 03 अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से एक अभियुक्त राजू बनवासी पुत्र कन्हई बनवासी घायल/गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से 01 देशी तमंचा .315 बोर तथा 01 खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस व विभिन्न चोरी के अपराधों से प्राप्त नगद 30000/- (तीस हजार रूपये) व चोरी करने के उपकरण बरामद।डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत जौनपुर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक-15.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक जलालपुर, श्री घनानन्द त्रिपाठी मय हमराह रात्रि गस्त व देख भाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था ड्यूटी व तलाश वाछिंत अपराधी के महरेंव बाजार में मौजूद थे कि उसी दौरान थानाध्यक्ष नेवढिया श्री अमित कुमार पाण्डेय मय हमराह मिले। उसी समय जरिए मुखबीर सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर पुरेंव नहर पुलिया के पास उक्त पुलिस टीम पहुची तो शीशम के पेड़ के नीचे 03 व्यक्ति चोरी की योजना बना रहे थे, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिसपर पुलिस टीम द्वारा उन्हें रुकने के लिए चेतावनी दी गयी तो एक बदमाश ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर लक्ष्य करके फायर कर दिया, जवाबी कार्यवाही में अपने व पुलिस बल के आत्मरक्षार्थ प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी द्वारा बदमाश के पैर में लक्ष्य करके फायर किया गया। जिसमें बदमाश राजू बनवासी घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसे जीवन रक्षा हेतु मौके से चिकित्सालय भेजा गया उसके अन्य 02 साथी बदमाशो को भी घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया। पकडे गये दोनो अभियुक्तों को भी विभिन्न चोरियो के शेष बचे रूपयों के साथ गिरफ्तार किया गया। एवं मौके से चोरी करने के उपकरण भी बरामद किए गए । गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता-1.राजू बनवासी पुत्र कन्हई बनवासी नि0ग्राम पुरैनी निकट पडरी बाजार, थाना चुनार, मिर्जापुर। (घायल अभियुक्त) 2.अशोक बनवासी पुत्र घोघई बनवासी नि0 बरही कला थाना फुलपुर, वाराणसी।3.बंशीलाल पुत्र शोभनाथ नि0 नेवढिया बाजार, थाना नेवढिया, जनपद जौनपुर ।बरामदगी-1. एक देशी तमंचा .315 बोर तथा एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस2. नगद 30000/- (तीस हजार रूपये )3. चोरी करने के उपकरण एक रम्मा ,एक हथौडा , एक रेती, एक पिलास , एक सूम्मी व एक प्लास्टिक का टार्च 4. एक कीपैड मोबाइल आपराधिक इतिहास-1.राजू बनवासी पुत्र कन्हई बनवासी नि0 ग्राम पुरैनी निकट पडरी बाजार, थाना चुनार, मिर्जापुर 1-मु0 अ0सं0- 362/24 धारा 305,331(4), 317(2) बीएनएस थाना जलालपुर, जौनपुर । 2 मु0 अ0सं0- 386/24 धारा 109,313,331(4),305,317(2), 3(5) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलालपुर, जौनपुर 2.अशोक बनवासी पुत्र घोघई बनवासी नि0 बरही कला थाना फुलपुर, वाराणसी 1 मु0 अ0सं0- 362/24 धारा 305,331(4), 317(2) बीएनएस थाना जलालपुर, जौनपुर । 2-मु0 अ0सं0- 386/24 धारा 109,313,331(4),305,317(2), 3(5) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलालपुर, जौनपुर 3.बंशीलाल पुत्र शोभनाथ नि0 नेवढिया बाजार, थाना नेवढिया, जनपद जौनपुर 1- मु0 अ0सं0- 362/24 धारा 305,331(4), 317(2) बीएनएस थाना जलालपुर, जौनपुर । 2- मु0अ0सं0- 386/24 धारा 109,313,331(4),305,317(2), 3(5) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलालपुर, जौनपुर गिरफ्तारी/बरामदगी में करने वाली पुलिस टीम-1. एसएचओ घना नन्द त्रिपाठी थाना जलालपुर, जौनपुर । 2. एसओ अमित कुमार पाण्डेय थाना नेवढिया जौनपुर 3. व0 उ0नि0 राम नेवास उ0नि0 अभिमन्यु राय थाना जलालपुर जौनपुर 4. हे0का0 चन्दन सिंह, हे0का0 राबिन सिंह, हे0का0 छोटे सिंह, का0 विष्णु तिवारी, का0 संदीप तिवारी, का0 सुरेश सिंह व का0 ओमप्रकाश यादव थाना जलालपुर, जौनपुर 5. हे0का0 चन्द्रेश सिंह, हे0 का0 धर्मेन्द्र कुमार बिन्द, का0 सूरज सोनकर थाना नेवढिया, जौनपुर

Aawaz News