
📍 जौनपुर | 25 जुलाई 2025 | आवाज़ न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट
जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बदलापुर और खेतासराय थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। दोनों थानों की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन शातिर अपराधियों को अवैध असलहों और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कुल तीन देशी तमंचे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
—
🔴 बदलापुर पुलिस ने तमंचे के साथ एक अभियुक्त को पकड़ा
थाना बदलापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सरोखनपुर निवासी दिव्यांश जायसवाल (उम्र 26 वर्ष) को एक नाजायज तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी ऊदपुर गेल्हवा की ओर से बदलापुर आने वाली नहर पुलिया के पास से की गई।
➡️ पंजीकृत मामला:
मु0अ0सं0-318/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना बदलापुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में:
निरीक्षक (अपराध) मुन्ना राम, कांस्टेबल राहुल कनौजिया और उमेश कुमार यादव शामिल रहे।
—
🔴 खेतासराय पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को दबोचा
थाना खेतासराय पुलिस ने दो अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया:
1️⃣ शुभम राय (उम्र 24 वर्ष), निवासी भूलनडीह थाना बरदह, आजमगढ़
📍 गिरफ्तारी स्थान: ग्राम बाराकला खड़ंजा मार्ग
🧾 बरामदगी: एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस
🔖 मुकदमा: मु0अ0सं0-145/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
2️⃣ रामधनी यादव (उम्र 29 वर्ष), निवासी सहनुडीह थाना बरदह, आजमगढ़
📍 गिरफ्तारी स्थान: ग्राम सफीपुर पुलिया के पास
🧾 बरामदगी: एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस
🔖 मुकदमा: मु0अ0सं0-146/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
—
⚠️ गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी आया सामने
पुलिस के अनुसार:
शुभम राय के विरुद्ध हत्या, आपराधिक षड्यंत्र व अन्य संगीन धाराओं में तीन मुकदमे आजमगढ़ व खेतासराय थानों में दर्ज हैं।
रामधनी यादव पर मारपीट, धमकी व सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़े कई मुकदमे जौनपुर जनपद के थानों में दर्ज हैं।
—
✅ एसपी ने कार्रवाई की सराहना की
पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने बदलापुर और खेतासराय थानों की टीमों को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है और जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चल रहे अभियान को और तेज़ करने के निर्देश दिए हैं।