जौनपुर (आवाज़ न्यूज़)। जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पराऊगंज पुलिस चौकी के पास बुधवार देर रात एक बड़ी वारदात सामने आई है। लगभग रात 12 बजे अज्ञात पिकअप सवार बदमाशों ने पुलिस टीम को टक्कर मार दी, जिसमें महिला चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घटना के दौरान महिला चौकी इंचार्ज प्रतिमा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अन्य घायल पुलिसकर्मियों को भी हाथ, पैर और सिर में चोटें आई हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि पिकअप वाहन पशु तस्करी में लिप्त था और पुलिस के रोकने पर जानबूझकर टक्कर मारी गई। पुलिस अधीक्षक (नगर), पीआरओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल लिया।
फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और वाहन की पहचान के लिए सघन छानबीन शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी जा रही है।